ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|बानसेन गांव में स्थित बालाजी मंदिर पर भारत माता के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर विहिप प्रखंड धर्माचार्य प्रमुख चंचल आमेटा द्वारा दीप मंत्र के साथ अखंड भारत दिवस संकल्प कार्यक्रम की शुरुआत की। अध्यक्षता मंदिर पुजारी नारायण नाथ जी के द्वारा की गई, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्यारचंद सेन ने अपने उद्बोधन में 14 अगस्त रात्रि को भारत विभाजन के स्वरूप पर प्रकाश डाला एवं वर्तमान परिस्थितियों में भारत के अंदर जो धर्म विरुद्ध गतिविधियां चल रही है लव जिहाद लैंड जेहाद धर्मांतरण और समाज जातियों में बढ़ रहा है। खंडित समाज को पुनः अखंड करके राष्ट्र को एकजुट होने का आह्वान किया। विश्व हिंदू परिषद का दिया वाक्य है” न हिंदू पतितो भवेत् मम दीक्षा हिंदू रक्षा मम मंत्र समानता” हिंदू रक्षा ही मेरा मंत्र है इसको दृष्टिगत रखते हुए सर्व हिंदू समाज एकजुट हो ताकि आने वाली परिस्थितियों को हमें भारत को खंडित होने से बचाना है एवं विश्व गुरु पर भारत पुनः स्थापित हो ऐसा संकल्प हमें आज करना है। जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें देश रक्षा पहले रखना होगा, देश बचेगा तो हम बचेंगे। विधर्मियों द्वारा हो रहे हैं देश के अंदर धर्मांतरण लव जिहाद लैंड जेहाद विषय को लिया। अंत में आरती हुई प्रसाद वितरण हुआ एवं कार्यक्रम का समापन हुआ।
अध्यापक शांतिलाल लड्डा, जीएसएस अध्यक्ष, नारायण लाल लढ्ढा, मिट्टू सिंह पवार, पंकज शर्मा, सनत सोनी, योगेष तेली, और कई युवा नेता बालाजी मंदिर परिसर पर मौजूद रहे।