माल का खेड़ा । सोराज सिंह चौहान
भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माल का खेड़ा के राजस्व ग्राम उन्द्रो का खेड़ा को माल का खेड़ा ग्राम पंचायत से अलग कर नव ग्राम पंचायत बनाया गया है। जिस पर ग्रामीणों ने सोमवार को घोषणा होते ही देर रात तक आतिशबाजी कर एक दूसरे को गुड़ खिलाकर मुंह मिठा कराया । उन्द्रो का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाए जाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने मांडलगढ़ विधायक का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भाजपा जिंदाबाद, विधायक जिन्दाबाद के नारे लगाकर जश्न बनाया। इस दौरान पूर्व जीएसएस अध्यक्ष गोपाल सिंह सोलंकी, शांतिलाल मेहता, जीएसएस उपाध्यक्ष पप्पू लाल बंजारा,उन्द्रो का खेड़ा भाजपा इकाई अध्यक्ष फोरु लाल गुर्जर, माल का खेड़ा भाजपा का अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, जलीन्द्री जीएसएस व्यवस्थापक चंद्र प्रकाश बैरागी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भंवरलाल माली, फूल सिंह बंजारा ,हीरालाल लोहार, शंकर लाल बंजारा,गोविंद कुमार लड्डा ,धर्मराज तेली, गोपाल लाल गुर्जर,रमेश कुमार तेली, घीसु लाल लोहार, उजेस कुमार बंजारा, सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज सिंह सोलंकी, शंभू लाल माली , इत्यादि कई ग्रामीण मौजूद रहे।