बिजोलिया(दीपक शर्मा ) बिजोलिया के माल का खेड़ा पंचायत के गांव उन्द्रों का खेड़ा में हनुमान जनमोत्स्व पर गांव में बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकली । इस मौके पर गांव वासियों ने बैंड बाजे की धुन पर भगवान के नारे लगाते हुए गांव के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा निकाली । इस मौके पर ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान सुरेश पंडित हीरा लाल लुहार भाजपा से घीसू मालवीय गोविंद लढ़ा हेमराज सिंह सोलंकी शैतान सिंह राजू लढा मुरली नुवाल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।