Homeभरतपुरस्कूटी सवार छात्राओ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्टर एक की मौत...

स्कूटी सवार छात्राओ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्टर एक की मौत दो घायल

दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/शनिवार सुबह उन्हेल चौमहला मार्ग पर स्कूटी सवार तीन छात्राओ को अज्ञात वाहन ने टक्टर मार दी जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया, मृतका व एक घायल आपस में बहिनें है। घटना की सूचना मिलते ही उन्हेल चौमहला कस्बे में सनसनी फेल गई, छात्राओ की जानकारी लेने के लिए अस्पताल में लोगो की भीड़ जमा हो गई।
हेड कांस्टेबल राजेश शर्मा ने बताया की उन्हेल निवासी सलोनी पुत्री सोहन राठौर 17 वर्ष,सजल पुत्री सोहन राठौर 16
वर्ष, कृष्णा पुत्री कालुगीर 17 वर्ष शनिवार सुबह एक ही स्कूटी से चौमहला में कोचिंग के लिए निकली थी की करमाखेड़ी फांटा के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे सलोनी की मौके पर ही मौत हो गई तथा सजल व कृष्णा घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए चौमहला अस्पताल लाया गया,जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया, सलोनी व सजल आपस में बहिनें है सलोनी व कृष्णा कक्षा 12 वी व सजल कक्षा 11वी की छात्रा है ।मृतका का पुलिस ने पी एम करवा कर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया गया,जिसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया, शनिवार की सुबह राठौर परिवार के लिय दुखद रही जिसमे एक लड़की की मौत हो गई दूसरी घायल है।पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया,अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है
बाक्स
सलोनी व कृष्णा चौमहला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की साइंस विषय की छात्रा थी सलोनी प्रतिभावन छात्रा थी तथा उसकी डॉक्टर बनने की इच्छा थी,
सोहन लाल राठौर के 5 पुत्रियां है पुत्र नही है, इनके पिता सोहन लाल राठौर कृषि कार्य करते है।
बाक्स
घटना की सूचना मिलते ही बालिका स्कूल की छात्राओ में शोक की लहर दौड़ गई,कई छात्रा फूट कर रोने लगी, विद्यालय परिवार द्वारा दोपहर बाद शोक सभा आयोजित कर मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई।
” यह दुखद घटना है शोक संतप्त परिवार को संवेदना प्रकट करता हु,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना, राज्य सरकार की ओर से जो भी सहायता मिलेगी दिलाने का प्रयास किया जावेगा।
कालूराम मेघवाल
विधायक

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES