Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबीडीओ ने मीटिंग में ग्राम विकास अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की प्रगति...

बीडीओ ने मीटिंग में ग्राम विकास अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बीडीओ ने मीटिंग में ग्राम विकास अधिकारियों को सरकारी योजनाओं की प्रगति बढ़ाने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(शिवराज बारवाल / विजय सिंह मीना)

टोंक/अलीगढ़। स्मार्ट हलचल/उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के अलीगढ़ कस्बा स्थित पंचायत समिति सभागार मुख्यालय में गुरूवार को उनियारा पंचायत समिति की कार्यवाहक विकास अधिकारी सविता राठौर की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायक, रोजगार सहायकों तथा महानरेगा के कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उनियारा पंचायत समिति विकास अधिकारी सविता राठौड़ ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा महानरेगा आदि योजनाओं की पंचायत वार समीक्षा की तथा प्रगति बढ़ाने पर जोर दिया। विकास अधिकारी सविता राठौड़ ने स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण योजनान्तर्गत गाँवों में फैली गंदगी की साफ-सफाई करवाने, गाँवों में कचरापात्र रखवाने, नाड़ेप का निर्माण करवाने, कचरा संग्रहण केन्द्र का निर्माण एवं निर्मित सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई करवाने के निर्देश भी दिए। विकास अधिकारी राठौड़ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 31 मई 2024 तक शत प्रतिशत अपूर्ण आवासों का निर्माण पूर्ण कराने, महानरेगा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार दिलाने, योजनाओं में स्वीकृत-प्रगतिरत -अपूर्ण कार्यों को जल्द पूर्ण करने, पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों की उपयोगिता-पूर्णता प्रमाण पत्र समायोजन के लिए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं विकास अधिकारी सविता राठौड़ ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायतों में खराब पड़े हैण्ड़पम्प, ट्यूवबेल आदि को समय पर ठीक कराने के ग्राम विकास अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। इस दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए पंचायत समिति परिसर में विकास अधिकारी सविता राठौड़ द्वारा पेड़ों पर परिण्ड़े भी बांधे गये। इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकर सिंह, सहायक अभियन्ता सरदार सिंह, सहायक विकास अधिकारी मदनलाल रेगर, नरेन्द्र कुमार जाँगिड़, सहायक लेखाधिकारी मदनलाल मीना समेत अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES