मांडल । बुधवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में ब्लॉक स्तरीय निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण समारोह आयोजित हुआ ! समारोह के मुख्य अतिथि मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना थे , भड़ाना ने अपने संबोधन में विद्यार्थियो को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है जिसे ग्रहण कर के व्यक्ति विनम्र बनता है, उन्होंने कहा कि राजकीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक वंचित व्यक्ति को मिल सके इस हेतु सामूहिक प्रयास जरूरी है !
नोडल प्रधानाचार्य विनीत शर्मा ने बताया की मांडल ब्लॉक की कुल 25 पंचायतों के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियो हेतु 16297 यूनिफॉर्म प्राप्त हुई थी जिसे सभी विद्यालयों तक पहुंचा दिया गया है जिन्हे अब विद्यालय खुलने पर विद्यार्थियो को वितरित किया जाएगा ! इस अवसर पर मांडल तहसीलदार मदन परमार , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक मीना , सुरेन्द्र त्रिपाठी , सरपंच संजय भंडिया ओम प्रकाश भंडिया, लाल कृष्ण सेन ,हमीद मोहम्मद शेख, प्रकाश माणमिया, सुरेंद्र प्रताप सुवालका कमलेश सिंह गुड्डा सुभाष सोनी वार्ड पंच भेरूलाल तड़बा शिव सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे!