धनराज भंडारी
झालावाड़ 22 अप्रेल।
स्मार्ट हलचल/आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में आमजन से जुड़ी आवश्यक सेवाओं पानी, बिजली, सड़क, राशन आदि से संबंधित विभागों के अधिकारियों को उक्त सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार चल रहे आमजन से जुड़े कार्यों की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव में प्रत्येक क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए स्वीप अभियान के तहत अधिक से अधिक जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जिन सरकारी कर्मचारियों का जिले की मतदाता सूची में नाम हैं वे आवश्यक रूप से अपना मतदान करें। ऐसा कोई भी सरकारी कर्मचारी मतदान से वंचित न रहे। साथ ही उन्होंने मेडिकल स्टाफ, समस्त डाक्टर्स, जिले के समस्त श्रमिकों, औद्योगिक इकाईयों में लगे कार्मिकों, राशन डीलर, मनरेगा श्रमिकों आदि से मतदान करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भू दयाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।