संघ की शाखा व्यक्तित्व निर्माण की सबसे अच्छी कार्यशाला – अशोक विजय
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नावां नगर की महावीर शाखा के वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन,
(मनोज गंगवाल)
नावां सिटी/स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नावां के द्वारा नगर में महावीर शाखा का वार्षिक उत्सव बालाजी मंदिर गंगा सागर रोड पर शनिवार को मनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकड़ों नगर वासीयो के सामने बाल स्वयंसेवकों द्वारा नियुद्ध, दण्ड, योगासन, खेल का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डीडवाना जिला के जिला प्रचारक अशोक विजय उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रचारक अशोक विजय ने कहा कि संघ की शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है। शाखा में आने वाला व्यक्ति खेल-खेल में व्यक्तित्व का विकास कब कर लेता है। पता नहीं चलता है संसार में सब कुछ सुलभ है,किंतु सज्जन मनुष्यों का अभाव है सज्जन और सात्विक विचार युक्त व्यक्ति का निर्माण संघ की शाखा करती है। देश में होने वाली दैवीय दुर्घटनाओं में स्वयंसेवक सेवा के लिए प्रथम पंक्ति में रहता है। समाज का जो भी व्यक्ति इन आपदाओं में सहयोग करना चाहता है वह अपना सहयोग स्वयंसेवकों के माध्यम से ही देना चाहता है। क्योंकि समाज में स्वयंसेवकों की सत्य निष्ठा जग विदित है। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने बिहार में किसी दैवी आपदा के समय वहां की सूची देखी जिसमें उन्होंने देखा कि स्वयंसेवकों का अपना कोई खर्च जुड़ा नहीं है। इस पर उन्होंने जानकारी प्राप्त की तो उन्हें बताया गया कि संघ का स्वयंसेवक अपने घर के खर्च पर सेवा करता है संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार कहते थे प्रत्येक समस्या का समाधान शाखा है। इसलिए शाखा आओ शाखा आओ समाज के सभी गतिविधियों में संघ के स्वयंसेवकों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए यदि उन गतिविधियों में किसी भी प्रकार की विकृति आ रही हो तो उनमें सुधार के लिए अपना योगदान देना चाहिए हमारा क्षेत्र केवल शाखा नहीं अपितु संपूर्ण समाज है। शाखा कार्यवाह नवीन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नटवर पारीक ने की। धन्यवाद ज्ञापन शाखा कार्यवाह नवीन तथा कार्यक्रम का संचालन शाखा मुख्य शिक्षक परमेश्वर ने किया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता पूजन प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर डीडवाना जिला घुमंतू कार्य योजना प्रमुख ललित शर्मा,नावां खण्ड कार्यवाह युगानन्द गुर्जर, श्रीराम माली, नगर कार्यवाह नरेंद्र भैया ,गणपत सैनी, मनीष कुमावत खंड शारीरिक प्रमुख,के साथ सत्यनारायण लड्ढा,गोविंद गोपाल पारीक, शंकर लाल गौड, हरि ओम प्रसाद शर्मा,नटवर लाल गौड़, प्रेमचंद साखला, नरेंद्र देव टेलर, रामप्रसाद कुमावत सहित सैकड़ों नगर वासी व मातृशक्ति उपस्थिति रही ।