ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा|केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के जयपुर प्रवास के दौरान आयोजित नव विधान–न्याय की नई पहचान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कोटपूतली जिले की पुलिस लाइन में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस लाइव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन कोटपुतली -बहरोड जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई के सानिध्य में हुआ, जिसमें जिले के अधिकारी, पुलिसकर्मी, लॉ कॉलेज के विद्यार्थी और अधिवक्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जयपुर के जेईसीसी (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में आयोजित इस राज्यस्तरीय समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम एवं नागरिक सुरक्षा संहिता — पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि ये नए कानून न्याय प्रणाली को आमजन के लिए अधिक न्यायसंगत, पारदर्शी और आधुनिक बनाएंगे। कोटपूतली पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, वृत्त अधिकारी कोटपूतली राजेंद्र बुरडक, थाना अधिकारी कोटपूतली राजेश कुमार शर्मा, लॉ कॉलेज के विद्यार्थी, अधिवक्ता, नागरीकगण, विभाग के प्रतिनिधि और पुलिस विभाग के अधिकारी व जवान मौजूद रहे। सभी ने अमित शाह के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना और नए कानूनों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा प्रस्तुत यह विचारधारा देश की न्याय व्यवस्था में आमूल परिवर्तन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नए आपराधिक कानून नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ न्याय प्रणाली को तेज, पारदर्शी और अधिक प्रभावी बनाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से इन कानूनों का अध्ययन कर समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।


