(हरिप्रसाद शर्मा)
किशनगढ़ में विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
₹ 6.84 करोड़ से अधिक की सौगात, संसदीय क्षेत्र अजमेर और गृह क्षेत्र
अजमेर/स्मार्ट हलचल|केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी 29 नवंबर 2025 को अजमेर संसदीय क्षेत्र के गृह क्षेत्र किशनगढ़ में पाँच प्रमुख स्थानों पर पहुँचकर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी क्षेत्रवासियों को कुल ₹ 684.02 लाख (₹ 6.84 करोड़) से अधिक की विकास सौगात प्रदान करेंगे और इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का नया अध्याय जोड़ेंगे।
*किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर दो आधुनिक लिफ्टों का लोकार्पण
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी अपने कार्यक्रम की शुरुआत रेलवे स्टेशन किशनगढ़ से करेंगे, जहाँ वे यात्रियों की सुविधा के लिए स्थापित दो आधुनिक लिफ्टों का लोकार्पण करेंगे। ₹ 2.49 करोड़ (₹ 249 लाख) की लागत से बनी ये लिफ्टें बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों को बड़ी राहत देंगी और स्टेशन को अधिक सुगम व सुलभ बनाएंगी।
*ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सामुदायिक भवन एवं टिन शेड की सौगात
इसके बाद केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ग्राम पंचायत त्योद पहुँचकर पाँच सामुदायिक संरचनाओं—छोटा नरेना का सामुदायिक भवन, त्योदखेडी ढाणी का खुला बरामदा, डूक्या ढाणी त्योद का खुला बरामदा, जुणदा श्मशान का टिन शेड तथा राजकीय विद्यालय त्योद का खुला बरामदा—का लोकार्पण करेंगे। प्रत्येक कार्य ₹ 5 लाख की लागत से पूर्ण हुआ है, जिन पर कुल ₹ 25 लाख व्यय हुआ है। ये सुविधाएँ ग्रामीण समाज की दैनिक जरूरतों और सामुदायिक गतिविधियों को मजबूत आधार प्रदान करेंगी।
*बांदरसिंदरी को मिलेगा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
इसके पश्चात कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी बांदरसिंदरी पहुँचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) का लोकार्पण करेंगे। ₹ 107.52 लाख की लागत से निर्मित यह स्वास्थ्य केन्द्र आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए चिकित्सा सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा।
*दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी इसके बाद दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे— हरमाड़ा से बुहारू तक 3 किमी सड़क, जिसकी लागत ₹ 135 लाख है। पाटन से नलू तक 4 किमी सड़क, जिस पर ₹ 167.50 लाख व्यय होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाली इन दोनों सड़कों पर कुल ₹ 302.50 लाख खर्च होंगे, जिससे ग्रामीण कनेक्टिविटी और आवागमन व्यवस्था में बड़ा सुधार आएगा।
*विकास की यह श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि इन पाँचों स्थानों पर विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करना उनके लिए प्रसन्नता का विषय है और वे इसे क्षेत्र, जनता और अपने दायित्व के प्रति अपना कर्तव्य मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार गृह क्षेत्र किशनगढ़ और संसदीय क्षेत्र अजमेर के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्यरत है तथा भविष्य में भी विकास की यह सौगात निरंतर जारी रहेगी। कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहेंगे।


