Homeभीलवाड़ायूनियन के प्रयासों से कोटा चित्तौड़ खंड के मास्टरों का रोस्टर परिवर्तित

यूनियन के प्रयासों से कोटा चित्तौड़ खंड के मास्टरों का रोस्टर परिवर्तित

कैलाश शर्मा

खटवाडा- कोटा चित्तौड़ खंड में स्टेशन मास्टरों के 1997 से रोस्टर परिवर्तन करने हेतु चली आ रही लड़ाई का आखिरकार अंत हो गया है।। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के हेड क्वार्टर PNM में मद सं 80/2022 पर निर्णीत मुद्दे पर प्रशासन द्वारा संज्ञान लेते हुए खंड का जोब एनालिसिस कराया गया जिसमें कार्य के घंटे ज्यादा आने पर प्रशासन द्वारा 12 से 8 घंटे मैं रोस्टर परिवर्तन करने हेतु हेड क्वार्टर से 19 सितंबर को आदेश जारी कर दिए गए।। इसके बाद 21 तारीख को कोटा मंडल द्वारा भी इस हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं जिससे खंड के स्टेशन मास्टरों में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है।। ज्ञात हो की उक्त प्रकरण हाई कोर्ट की जयपुर बेंच में सिविल पिटीशन नंबर 14729 वर्ष 2013 से विचाराधीन होने के कारण प्रशासन द्वारा बार-बार कोर्ट का हवाला देकर इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जा रहा था एवं गाड़ियों की फ्रीक्वेंसी लगातार बढ़ने से स्टेशन मास्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जोकि रेल संरक्षा की दृष्टि से भी ठीक नहीं था।लेकिन मुकेश गालव द्वारा वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन की हैडक्वाटर एवं डिविजनल पीएनएम मैं पिछले दो सालों से इस मुद्दे को जोर शोर से उठाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा जोब एनालिसिस करवाये जाने हेतु सहमति बनी थी जिसमें प्रशासन द्वारा जोब एनालिसिस करवाने के बाद कार्य के घंटे ज्यादा आने पर प्रशासन द्वारा 8 घंटे रोस्टर लागू करने हेतु आदेश जारी कर दिए गए है।। एम्पलाइज यूनियन के शाखा अध्यक्ष देबीलाल जाट ने बताया कि खंड के सभी स्टेशन मास्टरों द्वारा इसे यूनियन की बहुत बड़ी जीत बताया एवं इस सराहनीय कार्य के लिए मुकेश गालव का माला पहनाकर एवं मिठाई बांटकर हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया गया।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -