Homeस्मार्ट हलचल शिवांशी निर्वाण के प्रथम जन्मदिवस पर स्कूल बैग वितरित कर की अनूठी...

 शिवांशी निर्वाण के प्रथम जन्मदिवस पर स्कूल बैग वितरित कर की अनूठी पहल

शाहपुरा भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल/नवल किशोर निर्वाण ने अपनी पौत्री शिवांशी निर्वाण के प्रथम जन्मोसव के कार्यक्रम की कड़ी में गांवों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज दिनांक 23/10/2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कासोरिया(बनेड़ा) में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के सभी विद्यार्थियों को 60 स्कूल बैग वितरित किये। इस कार्यक्रम में नवल किशोर निर्वाण के साथ उनकी पत्नी श्रीमती मंजू निर्वाण, रुद्रांश निर्वाण, दुर्गेश निर्वाण , शिवांशी निर्वाण (पौत्र- पौत्री,) , किशन कुमार निर्वाण- नीतू जीनगर , लोकेश कुमार निर्वाण-प्रियंका चंदेल (पुत्र – पुत्रवधु) उपस्थित रहे। शिवांशी निर्वाण के पिता लोकेश कुमार निर्वाण ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। शिवांशी के बड़े पिता किशन कुमार निर्वाण ने सभी छात्रों को उच्च शिक्षा में विशेषकर तकनीकी शिक्षा में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया । स्कूल बैग पाकर छात्र – छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली । स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान श्री अशरफ शेख ने नवल किशोर को साफा पहनाकर स्वागत किया एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया एवं साथ ही बताया के निर्वाण परिवार हमारा पड़ोसी है एवं लोकेश निर्वाण एवं किशन निर्वाण की समस्त पढ़ाई सरकारी स्कूल में हुई और इन्होंने उच्च शिक्षा हासिल करके दोनों भाई आज इंजीनियर बने है इसलिए सभी छात्र जो सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत है वो प्राइवेट स्कूलों से आगे बढ़ सकते है बस लगन से पढ़ाई करनी है । मंच संचालन दीनदयाल पुरोहित ने किया । स्थानीय विद्यालय के सत्यनारायण जी सेन, दिलीप कुमार उच्चेनिया जी , लक्ष्मीलाल बाहेती, ममता बैरवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES