इंजीनियर रवि मीणा
चित्तौरगढ़ :स्मार्ट हलचल|बस्सी तहसील के ग्राम पंचायत पालका के जयसिंहपूरा के रहने वाले छितर लाल धाकड़ जिनके माता पिता एवं उनके द्वारा लगातार 25 वर्षों से एक अनूठे आयोजन को करते आ रहे है हर वर्ष पालका ग्राम पंचायत के सभी स्कूलों का खाना अपने गाव में रखते एवम् बच्चो को लाने ले जाने की भी व्यवस्था करते एवं जरूरतमंद बच्चो को ड्रेस भी उपलब्ध करवाते हैं इससे बच्चो का हौसला अफजाई भी होती हैं ऐसे आयोजन अगर समय समय पर होते रहते हैं तो बच्चो का मनोबल भी बड़ता हे एवं जरूरतमंदो की मदद भी एशा ही आयोजन आज पालका ग्राम पंचायत के जयसिंह पूरा स्कूल में हुआ इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष गोपाल चोबे मंडल महामंत्री सोहन लाल छोटू लाल पूर्व जिला परिषद सदस्य बगदी राम धाकड़ पालका शक्ति केंद्र संयोजक टोनू सिंह सोनगर शक्ति केंद्र स्योंजक जगदीश सिसोदिया युवा मोर्चा उपाध्यक्ष किशन धाकड़ बूथ अध्यक्ष नाथू सिंह एवं सभी स्कूल स्टाफ एवम् बालक बालिका एवं ग्रामीण उपस्थति रहे!!