* संत समागम के साथ शुरूआत होगी तपस्या
(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/ स्मार्ट हलचल|पुष्कर रोड स्थित सोमनाथ मंदिर नाथों की बगीची में 11 अग्नि कुंडो के बीच योगीराज महंत गोवर्धन नाथ गुरुवार को तप शुरू करेंगे ।यह जानकारी देते हुए अजय शर्मा पूर्व न्यायाधीश अध्यक्ष सनातन धर्म रक्षा संघ अजय मेरु राजस्थान ने बताया कि यह 21 दिवसीय तपस्या प्रतिदिन दोपहर 12:15 से 3:15 तक तप करेंगे ।बुधवार को कार्यकारिणी के द्वारा रुद्राक्ष की माला पहना कर सम्मान किया ।
इस मौक़े पर नाथ संप्रदाय अखाड़ा संत और अन्य पंथ के संतों का समागम होगा इन 11 अग्नि कुंडो में संत अग्नि प्रज्वलित करेंगे । इन कुंडो के बीच में दोपहर 12:15 से महंत गोवर्धन नाथ अपनी तपस्या प्रारंभ करेंगे ।सोमनाथ मंदिर बगीची समिति के अध्यक्ष तुलसी राम सोनी ने बताया की तपस्या की समस्त तैयारीया की जा चुकी है ।इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानो से नाथ संप्रदाय के संत पधार रहे हैं ।इनके अलावा अखिल भारतीय संत समिति के सचिव महंत सेवा नंद गिरी ,महंत शशि गिरी ,साध्वी अनादि सरस्वती ,श्याम सुंदर शरण देवाचार्य ,नौसर माता से रामकृष्ण देव महाराज, कृष्ण कृपा धाम से रामकृष्ण महाराज ,सन्यास आश्रम से शिव ज्योतिषानंद सरस्वती सहित अनेक संत भाग लेंगे।