United India Insurance Company
जनभागीदारी मे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस हमेशा अग्रणी रहेगी:उप महाप्रबंधक रघुनाथ सिंह मीना
राकेश मीणा
जयपुर@स्मार्ट हलचल/आज गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कर कमलों से किसान क्रेडिट कार्ड मे निहित और यूनाइटेड इंडिया इन्शुरेंस द्वारा जारी, सामूहिक दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को 10-10 लाख रुपए के क्लेम चेक सौंपे गए। कुल 1 करोड़ 10 लाख के चेक सौंपे गए। इस अवसर पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री रघुनाथ सिंह मीना, क्षेत्रीय प्रबंधक गण श्रीमती गीता राय, श्री अलोक जैन एवं श्री जितेंद्र कुमार सबलानिया उपस्थित रहे।
*मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने यूनाइटेड इंश्योरेंस द्वारा दावाधारियों को दी गई त्वरित सेवा की सराहना की एवं भविष्य में भी इस तरह की जनकल्याणकरी योजनाओं के लिए सजग रहने हेतु प्रेरित किया। उप महाप्रबंधक श्री रघुनाथ सिंह मीना ने मुख्यमंत्री को इस अवसर पर धन्यवाद देते हुए विश्वास दिलाया कि जनभागीदारी मे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस हमेशा अग्रणी रहेगी और भविष्य में भी जनकल्याणकारी योजनाओं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी।
गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड में निहित 10 लाख प्रति सदस्य का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा किया था। जिसके अंतर्गत अभी तक यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस द्वारा तक लगभग 64 करोड रुपए की दावा राशि का भुगतान किया जा चुका है।
IRDAI ने भी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को राजस्थान में साधारण बीमा के क्षेत्र में अग्रणी बीमा कंपनी के तौर पर नियुक्त किया है। इसके अंतर्गत सन 2047 तक बीमा की पहुंच को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य को पूर्ण करने की योजना के तहत, राजस्थान में, साधारण बीमा के क्षेत्र में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस को अग्रणी बीमा कंपनी के तौर पर नियुक्त किया है।