स्मार्ट हलचल/पीएम श्री धामनिया विद्यालय में आज राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया ।राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं को देश की एकता व अखंडता के लिए शपथ दिलाई गई तथा रन फॉर यूनिटी अर्थात एकता दौड़ का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय एकता दिवस में सभी छात्राओं ने एकता दौड़ में भाग लिया और सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई ।इस मौके पर संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा ने एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है ।शपथ तथा दौड़ में संस्था के समस्त छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने भाग लिया।
इस मौके पर संस्था प्रधान विजय लक्ष्मी मीणा, पीएम श्री प्रभारी जगदीश चंद्र मंत्री, विद्यालय प्रभारी हीरालाल शर्मा, शारीरिक शिक्षक बाबूलाल खटीक, प्रखर राजस्थान प्रभारी राजकुमार चौधरी उपस्थित थे