इंजीनियर रवि मीणा
कोटा:स्मार्ट हलचल|थाना सिमलिया में मुस्लिम समाज द्वारा ढोल ग्यारस के मौके पर हिन्दू समुदाय के लोगो को माला व साफा पहनाकर कोमी एकता की मिसाल पेश की ! पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण श्री सुजीत शकर ने बताया कि ग्राम वल्लभपुरा थाना सिमलिया में मुस्लिम समाज द्वारा ढोल ग्यारस के मौके पर हिन्दू समुदाय के लोगो को माला व साफा पहनाकर कोमी एकता की मिसाल पेश की है। ग्राम बल्लभपुरा थाना सिमलिया में ढोल यात्रा जुलुस में ग्राम वल्लभपुरा के मुस्लिम समुदाय के वरिष्टतम नागरिक श्री मौबिन भाई हाजी साहब रहीम भाई अबरार भाई अब्दुल रसीद सीएलजी सदस्य एवं जिला शांति सदस्य नन्ना मोहम्मद खलील भाई आदि भगवान की शौभा यात्रा में शामिल हुये ! इंजीनियर रवि मीणा ने जानकारी देत हुए बताया मदीना मस्जिद के पास मुस्लिम समाज के लोगो ने गांव के हिन्दु समुदाय के वरिष्टजन बृजराज मीणा, राजाराम मीणा, महेंद्र मीणा नन्दलाल गोड मंदिर के पुजारी छोटुलाल वैष्णव थानाधिकारी सुरेश शर्मा एवं पुलिस जाप्ता का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया जो गांव में कौमी एकता की अनुठी मिसाल पेश की है। इससे आमजन में आपसी भाईचारे का संदेश जाता है।