:- मेले की तैयारी को लेकर मेला प्रभारी ने लिए बैठक, व्यवस्थाओं के लिए दिए विभागों को निर्देश
:- कोटड़ी सरपंच ने व्यवस्था में सहयोग से पाल्ला जाडा
राजेंद्र बबलू पोखरना
कोटडी।
स्मार्ट हलचल।भगवान श्री चारभुजानाथ का जलझूलनी एकादशी के मेले की भव्यता जनप्रतिनिधि, अधिकारी व मंदिर ट्रस्ट की एकजुटता से ही संभव है। अधिकारी, कर्मचारी, चारभुजा मंदिर ट्रस्ट एवं आमजन मेले की ऊंचाइयों के लिए हर संभव प्रयास कर भक्तों को दर्शन व जलझुलन में पूरी जिम्मेदारी से काम कर सेवाभाव से जूटे तो भव्यता में चार चांद लगेंगे। पदयात्रियों के स्वागत व सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। ग्राम पंचायत मंदिर ट्रस्ट एवं विभागीय अधिकारी अपने विभागों के सोपे कार्यों को तीन दिन में पूरा करने के निर्देश मेला प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने उपखंड कार्यालय के सभागार में मेंले तैयारी की बैठक लेते हुए दिए। उन्होंने मेले की अब तक हुई तैयारी के लिए चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया एवं ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा की। इस दौरान कोटड़ी सरपंच को व्यवस्था में सहयोग पर सरपंच प्रतिनिधि पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवानिया ने पंचायत की माली हालात का बखान करते हुए व्यवस्थाओं से पल्ला जाड़ दिया और कहा कि पैसे के अभाव में किसी प्रकार का सहयोग करना संभव नहीं है। इस पर मेला प्रभारी ने बैठक के दौरान ही विकास अधिकारी राम विलास मीना को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपते हुए बैठक में कोटडी पंचायत के सचिव के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताई। मेले की तैयारी पर ग्राम पंचायत के सचिव को कस्बे में बिजली सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए। तहसीलदार कोटडी को मेले के दौरान पूरी व्यवस्थाओं पर नजर रखने को कहा ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की आसुविधा न हो। उन्होंने मेला संपन्न होने तक सभी विभागीय अधिकारियों को मुख्यालय पर रह कर पूरी जिम्मेदारी से समय-समय पर अवलोकन करने के निर्देश भी दिए। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कानून व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए पार्किंग व अतिरिक्त जाब्ते की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कस्बे के आम रास्ते पर बेतरतीब हो रहे अतिक्रमण को हटाने तथा आम रोड पर रखे सामान को हटवाने के निर्देश भी दिए। बैठक में चारभुजानाथ के मन्दिर से निकलने से लेकर मंदिर में प्रभु के विराजमान होने तक की व्यवस्थाओं पर बिंदुवार चर्चा कर विभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए आगामी तीन दिवस में पालन करने को कहा। बैठक में चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया ने आगामी 4 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी दी तथा प्रतिदिन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मेले के दौरान 13 से 15 सितंबर तक 3 दिन सूखा दिवस घोषित करने और अंडा मांस की आदि की दुकान भी बंद रखने की मांग रखी जिस पर मेला अधिकारी ने तहसीलदार रवि शेखर चौधरी व थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को तीन दिन सूखा दिवस पर मांस मदिरा की दुकानों को बंद रखने के लिए पाबंद करने को कहा। बैठक में विकास अधिकारी राम विलास मीणा, मंदिर ट्रस्टी जमनालाल डिडवानिया, पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शर्मा, तहसीलदार रवि शेखर चौधरी , थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड, उपखंड के सहायक प्रशासनिक अधिकारी पारस गोधा, बिजली विभाग के सहायक अभियंता राहुल जीनगर, सार्वजनिक निर्माण के कनिष्ठ अभियंता, ट्रस्ट के सचिव श्याम सुंदर चेचानी, चंपालाल तेली, ओसवाल समाज के अध्यक्ष निर्मल लोढ़ा, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र तेली सहित अनेक प्रबुद्धजन प्रशासनिक अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।