यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी में मनाया राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस
विद्यार्थियों द्वारा नागरिकों को वितरित की होम्योपैथी की दवा
शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकड़ी। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पुनीत आर शाह द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी गई। इस मौके पर डॉ संगीता जैन, डॉ रश्मि अग्रवाल, डॉ ज़ुन्नुन अली, डॉ नीता शर्मा, डॉ दिशा सिंह, डॉ राजेश मीणा एवं डॉ दान सिंह मीणा ने विभिन्न मौसमी बीमारियों से प्रतिरक्षा व जागरूकता के उपाय बताए। कार्यक्रम के दौरान डॉ देवेंद्र कुमार नामा, डॉ भारत शर्मा एवं डॉ गौरव गुप्ता के सान्निध्य में बीएचएमएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रो एवं छात्राओं द्वारा इन्फ्लुएंजा एवं परिवर्तित मौसम से उत्पन्न होने वाले रोगो की रोकथाम एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवा का वितरण केकड़ी के विभिन्न स्थानों पर लोगों को किया गया।
डॉ आस्था माथुर, डॉ कनुप्रिया पारीक, डॉ निर्मला शर्मा एवं डॉ स्वाति शर्मा के संरक्षण में तैयार होम्योपैथिक दवा इंफ्लुएंजिनम 200, एवं आर्सेनिक एल्बम 30 की 2000 से अधिक खुराकों का वितरण केकड़ी निवासियों को किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षकगण, चिकित्साधिकारी एवं स्टाफ सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।