छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर विधानसभा के सभी राजकीय महाविद्यालय पदयात्रा से पहुंचे
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)प्रदेश में दो वर्ष से बंद पड़े छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र संगठन द्वारा भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के सभी विधानसभाओं के चौदह राजकीय महाविद्यालय में पदयात्रा निकालकर बंद पड़े छात्रसंघ चुनाव को करवाने की मांग की गई। पदयात्रा रात्रि शाहपुरा विश्राम करके श्री प्रताप सिंह राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।यात्रा के संयोजक अजय खोईवाल ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव पर पाबंद बहाल हो और भीलवाड़ा ज़िले में यूनिवर्सिटी का निर्माण हो जिससे छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान जल्द हो सके। पदयात्रा में अजय खोईवाल,युवराज सिंह राठौड़ विदेश चंदेल शामिल है। पदयात्रा का आज 8 वा दिन है। ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष जयंत जीनगर के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय में पदयात्रा का स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के पूर्व अध्यक्ष जयंत जीनगर, छात्र नेता शिवराज आचार्य,सूरज मेवाड़ा, अमन पोंड्रिक, जयवर्धन सिंह,महेंद्र राव आदि छात्र नेताओं ने स्वागत किया।