महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट उपखंड उनियारा के ककोड़ कस्बें में उनियारा ब्लॉक शिक्षा विभाग जांच दल ने निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर जांच की। साथ ही निजी विद्यालयों के संचालकों एवं प्रधानाध्यापकों को विभिन्न गतिविधियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्लॉक स्तरीय जांच दल में प्रधानाचार्य कालूराम मीणा, प्रेमराज मीणा प्रशासनिक अधिकारी, लखन राज तेजस्वी, मोईन मंसूरी कनिष्ठ सहायक शामिल थे। जांच के दौरान राजवंश विद्यापीठ संस्थान में जांच दल ने वृक्षारोपण कर पेड़ लगाने की अपील की। इस अवसर पर लखन राज तेजस्वी ने कहा कि पेड़ जीवन का आधार है। पेड़ नहीं बचा तो दुनिया नहीं बचेगी। इसलिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर क्षेत्र को हरा भरा बनाना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य शकुन्तला चौधरी,सियाराम जाट सहित कई अध्यापकगण उपस्थित थे।