उपखंड सहित जिले के दिव्यांगों ने विधायक राजेंद्र गुर्जर का जताया आभार
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/उनियारा।स्मार्ट हलचल/खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा जारी निर्देशों की पालना में खाद्य सुरक्षा विभाग की उचित मूल्य दुकान आवंटन और सतर्कता समितियो में भाजपा कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां की गई हैं, देवली-उनियारा में राजनीतिक नियुक्तियों में उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के दो दिव्यांगों का भी चयन किया गया है। जिसमें ककोड़ से शंभू दयाल बैरवा, अलीगढ़ बरड़ा ढाणी से मुकेश कुमार सैनी को तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान आवंटन तथा सुरक्षा एवं सतर्कता समितियों में सदस्य के रूप में चयन किया गया है। इसी को लेकर टोंक जिले में संचालित दिव्यांग जन कल्याण समिति एवं जिले के दिव्यांगों ने देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर का आभार जताया है एवं खुशीया मनाई गई हैं। वहीं दिव्यांग जनों में शंभू दयाल बैरवा व मुकेश सैनी को क्षेत्रवासियों द्वारा मोबाइल फोन, सोशल मीडिया सहित व्यक्तिगत मुलाकात कर शुभकामना दी जा रही हैं और विधायक राजेन्द्र गुर्जर का आभार भी जताया है। विधायक राजेन्द्र गुर्जर की अनुशंसा पर गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन हुआ है। समिति के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार महावर, कोषाध्यक्ष राजकुमार महावर ने बताया कि देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर हमेशा दिव्यांग जनों के प्रति संवेदनशील रहते हैं और दिव्यांगों के हितेषी योजनाओं को धरातल पर लागू हो। प्रत्येक दिव्यांग को दिव्यांगों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में हमेशा तत्पर रहते हैं, विधायक दिव्यांगों के लिए हर संभव मदद करने के लिए भी तैयार रहते हैं। वहीं समिति से दिव्यांग शंभू दयाल बैरवा, राजकुमार महावर, सुरेश कुमार महावर, अशोक कुमार सैनी, मुकेश कुमार सैनी, बिहारी लाल मीणा, रामकेश मीणा, दीपक कुशवाहा, राजेन्द्र कुशवाहा, रामधन शर्मा, भागीरथ पारीक, शिवदास गुर्जर, पवन पारीक, गणेश कुशवाहा, दिनेश, सत्यप्रकाश, शिवप्रकाश जांगिड़, राजेंद्र बैरवा आदि ने विधायक का आभार व्यक्त किया हैं और दोनों दिव्यांग जनो को बधाइयां दी हैं।