Homeराजस्थानकोटा-बूंदीपंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत बिलोता के विरूद्ध जांच...

पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत बिलोता के विरूद्ध जांच रिकॉर्ड में फेरबदल करने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू,



– पंचायत समिति बीडीओ समेत जांच अधिकारी सहित ग्राम पंचायत के विरूद्ध पद दुरूपयोग का हैं मामला,

– पंचायत समिति व ग्राम पंचायत ने शासन-प्रशासन को गुमराह कर जांच रिकॉर्ड में फेरबदल कर भेजी गलत रिपोर्ट,

– ग्राम पंचायत बिलोता पर नरेगा योजना सहित अन्य निर्माण कार्यों में भारी धांधली व अनियमितताएं आई सामने-मौके पर अधिकांश कार्य नहीं डकार गए लाखों का बजट,

– मौके पर नरेगा कार्य व श्रमिक नहीं-जेसीबी से लीपापोती-तकनीकी अभियंता किस आधार पर बना रहे बिना कार्य के फर्जी मेजरमेंट

टोंक/अलीगढ़ । स्मार्ट हलचल।जिले के उनियारा उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ तथा ग्राम पंचायत बिलोता से संबंधित प्रकरण के जांच परिवादों में सामाजिक कार्यकर्ता परिवादी शिवराज बारवाल मीणा द्वारा प्रशासन को जनहित समस्याओं व मुद्दों पर लिखित में दिये गए परिवादो के जांच रिकॉर्ड में पंचायत समिति उनियारा के तत्कालिन विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा व जांच अधिकारी सहायक विकास अधिकारी सतीश कुमार सेन सहित वर्तमान कार्यवाहक विकास अधिकारी सविता राठौड़ समेत संबंधित प्रकरण में उनके अधीनस्थ कार्मिकों द्वारा जांच रिकॉर्ड में फेरबदल करने तथा नियमित रूप से अपने पद का दुरूपयोग करते हुए नरेगा समेत निर्माण कार्यों व पीएम आवास योजना में जमकर फर्जीवाडा करने, सहादत नगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन के नवनिर्माण कार्यों में की गई धांधली, अनियमितताओं, गबन व भ्रष्टाचार की जांच को पंचायत समिति के जिम्मेदारों द्वारा प्रभावित कर आरोपियों को ही जांच कमेटी में शामिल करने के विरूद्ध तथा जांच रिकॉर्ड को बदलकर जिम्मेदारों द्वारा अपने काले कारनामों को छुपाने की नीयत से उपखण्ड व जिला प्रशासन सहित शासन-प्रशासन को भ्रमित कर गुमराह करने वाले आरोपी अधिकारियों व कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय व कानूनी कार्रवाई करने समेत धांधली, अनियमितताओं व फर्जीवाड़े को बढ़ावा देने वाले लोक सेवकों के विरूद्ध रविवार, 1 सितंबर से पंचायत समिति मुख्यालय अलीगढ़ पर परिवादी द्वारा पंचायत समिति के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मिको की कार्यशैली से परेशान होकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। जहां रविवार को धरने का पहला दिन रहा, लेकिन रविवार का राजकीय अवकाश होने के चलते किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने धरना स्थल पर आकर धरनार्थी की कोई सुध नहीं ली है। धरनार्थी जागरूक नागरिक आमजन सेवा समिति के संयोजक व शाला प्रबंधन समिति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सहादत नगर के अध्यक्ष धरनार्थी शिवराज बारवाल मीणा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ सहित क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलोता समेत अन्य ग्राम पंचायतो के निर्माण कार्यों व नरेगा योजना में हो रही भारी धांधली व अनियमितताओं की जांच जिला प्रशासन टोंक व उपखंड प्रशासन उनियारा स्तर पर काफी समय से लंबित हैं, जिनका 29 अक्टूबर 2021 से आदिनांक तक दर्जनों-सैंकड़ों बार परिवाद दर्ज करने व ज्ञापन देने के बावजूद भी संबंधित जिम्मेदारों द्वारा जानबूझकर प्रकरणों का निस्तारण नहीं करके शासन-प्रशासन को बदल-बदलकर झूठे जवाब पेश किया जा रहे हैं तथा उल्टा पंचायत समिति व ग्राम पंचायत द्वारा उच्चाधिकारियों को गुमराह करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है तथा एक के बाद एक फर्जीवाड़ों का खुलासा सामने आ रहा है, फिर भी जिम्मेदार अपने पद दुरूपयोग के काले कारनामों की हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। परिवादी द्वारा उठाई जा रही जनहित व समस्याओं का समाधान नहीं होने पर पंचायत समिति उनियारा के जिम्मेदारों से परेशान होकर बीते दिनों 8 अगस्त को उपखंड अधिकारी उनियारा को धरना कार्यवाही बाबत लिखित में दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद परिवादी द्वारा जिला कलेक्टर टोंक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को बीते दिनों क्रमश: 22 अगस्त व 28 अगस्त को अनिश्चितकालीन धरना बाबत लिखित में अवगत करवाते हुए अपने पद का दुरूपयोग करने वाले लोकसेवकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया गया, लेकिन जनहित समस्याओं व मुद्दों पर कोई समाधान नहीं होने पर परिवादी द्वारा रविवार 1 सितंबर से पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। वहीं धरनार्थी ने बताया कि आगामी दिनों में जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के विरूद्ध विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन भी शुरू किया जा सकता है, जिसकी अनशन पूर्व लिखित में सूचना उपखण्ड प्रशासन उनियारा व जिला प्रशासन टोंक को दे दी जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES