अज्ञात चोर ने चंदन के पेड़ काटे
दिलीप जैन
चौमहला/स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में इन दिनों चंदन चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है बीती रात्रि अज्ञात चोर गंगधार स्थित लक्ष्मी मंदिर परिसर में लगे तीन चंदन के पेड़ काट कर ले गए।
पर्यावरण प्रेमी दशरथ नंदन पांडे ने बताया की गुरुवार रात्रि अज्ञात चोर मां लक्ष्मी मंदिर परिसर में लगे तीन चंदन के पेड़ अज्ञात चोर काट कर ले गए यह चंदन के पेड़ करीब 25 साल पुराने थे, मंदिर समिति द्वारा घटना की रिपोट पुलिस में दर्ज करवा दी गई है,साथ ही घटना से उपखंड अधिकारी को भी अवगत कराया गया।













