झीकरी गांव में अज्ञात चोरों ने 3 मकानों को बनाया निशाना,नगदी व आभूषण चोरी
चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश, ग्रामीणों ने पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की
दुर्गेश रेगर पीपलूंद
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड के शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। थाना क्षेत्र के झीकरी गांव में गुरुवार बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने 3 मकानो को निशाना बनाते हुए नगदी व आभूषण चुराकर ले गए। चोरी की वारदात का लोगों को सुबह उठने पर पता चला तो लोगों के होश उड़ गए। सूचना पर अमरगढ़ चौकी से हेड कांस्टेबल सियाराम मीणा,कॉन्स्टेबल राजकुमार, मुकेश मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना का मौका मुआयना कर लोगों से घटना की जानकारी ली।
वारदात 1. झीकरी गांव में राकेश पिता गंगाराम भाट ने पुलिस को बताया कि अपने पास वाले मकान में परिवार के साथ सो रहे थे वही उसके मकान के पास उसके दूसरे घर के लगे कमरे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया। कमरे में रखे पायजेब व पांच हजार रुपए नकद चुराकर ले गए।
वारदात 2. बिटू पिता सावत सिंह राजपूत के मकान का भी चोर ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार मकान मालिक जयपुर थे और मकान सुना था। कमरे में रखे सामान बिखेर गए और चैन,पायजेब, बिचूड़ी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए।
वारदात 3. महावीर पिता हरलाल गुर्जर के मकान की खिड़की के लगी लोहे की जाली को तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखें आभूषण चुरा कर ले गए।
लोगों ने जताया रोष,पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग
झीकरी गांव में एक ही रात्रि में तीन मकानो को निशाना बनाए जाने के बाद लोगो ने पुलिस के सामने ही रोष व्याप्त करते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। और जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग की है।