Homeराजस्थानअलवरतसई में अज्ञात चोरों आधा दर्जन बोरिंगो से 1600 फुट समरसबिल के...

तसई में अज्ञात चोरों आधा दर्जन बोरिंगो से 1600 फुट समरसबिल के तार किये चोरी

Unknown thieves stole wires in Tasai

दो क्विंटल प्लास्टिक पाइप भी काट कर ले गये

दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल। थाना क्षेत्र के ग्राम तसई में शुक्रवार रात्रि को अज्ञात चोरो‌ ने खेतों में बनी करीब आधा दर्जन बोरिंगो  पर से लगभग 1600 फुट सबमर्सिबल केबल तार एवं दो क्विंटल प्लास्टिक पाइप काट कर ले जाने जैसी घटना को अंजाम दिया है और चोरी की वारदात करने के‌ बाद‌ एक दो‌ खेतों पर बनी कोठरी में आग भी लगा गए।

सुबह वारदात का पता लगने पर पीड़ित थाने‌ पहुंचे और‌ थाने पर दी रिपोर्ट में तसई निवासी देवी सिंह पुत्र प्यारे सिंह की खेत पर बनी कोठरी का ताला तोड़कर जिसमें रखी 750 फुट केबल तार जलाकर तांबे का तार निकल कर ले गए। इसके अलावा 2 क्विंटल प्लास्टिक पाइप को भी  उठा कर कोठरी में आग लगा गए, इधर तसई के ही रमेश पुत्र टुंडी की बोरिंग से 200 फुट केबल तार, कमल सिंह पुत्र राम सिंह की बोरिंग से 100 फुट केबल तार, सुरेश पुत्र टुंडी सिंह की बोरिंग से 100 फुट केबल तार, प्रताप पुत्र विजय सिंह की बोरिंग से 200 फुट केबल तार  और निहाल सिंह पुत्र शौदान सिंह की बोरिंग से 200 फुट केबल तार और डिलीवरी पाइप के तीन टुकड़े कर तथा रस्सा काटकर ले गए इसके अलावा 15 दिन पहले भी निहाल सिंह की बोरिंग से 50 फुट केबल  तार चोरी हुई थी।
इस घटना को अंजाम शुक्रवार रात को दिया गया था जब सुबह अपने खेतों पर लोग पहुंचे तो उन्हें इस वारदात का पता लगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES