unmarked ghee seized
स्कॉर्पियो गाड़ी में रख कर बयाना से हिंडौन की ओर ले जाया जा रहा था 300 किलो घी, बाजार कीमत बताई जा रही है दो लाख दश हजार रुपए
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/स्कॉर्पियो गाड़ी में रखकर बयाना से हिंडौन की ओर ले जाए जा रहे बिना मार्का के 20 पीपा घी को सूरौठ पुलिस ने बुधवार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में सूचना दी जिस पर खाद्य निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर घी की जांच हेतु सैंपल लिए। जब्त किए गए करीब 300 किलो घी की बाजार कीमत दो लाख दश हजार रुपए बताई जा रही है। थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह चौधरी एवं चेक पोस्ट इंचार्ज महेश चंद्र ने बताया कि बयाना से हिंडौन की ओर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी को ताहरपुर नाके पर पुलिस ने रोक कर जब जांच की तो स्कॉर्पियो गाड़ी में बिना मार्का का 20 पीपा घी रखा हुआ पाया गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक बयाना भीतरवाड़ी निवासी संतोष शर्मा से जब बिना मार्का के घी के बारे में पूछताछ की तो चालक ने न तो घी के वैध दस्तावेज पेश किए एवं न हीं संतोष जनक जवाब दिया। घी के किसी भी पीपा पर कोई मार्का नहीं होने एवं वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर पुलिस ने घी को जब्त कर लिया। पुलिस की सूचना पर खाद्य निरीक्षक जगदीश गुप्ता एवं विजय सिंह सूरौठ थाने पहुंचे तथा घी के सैंपल लिए। घी के नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। खाद्य निरीक्षक की ओर से नमूने लेने के बाद पुलिस ने घी को जप्त कर शील एवं मोहर किया।