बैमौसम बारिश की वजह से किसानों के जीरे की फसल में हुआ भारी नुकसान*
डालूराम बेनीवाल
चोहटन/स्मार्ट हलचल/ग्राम सेवा सहकारी समिति नेतराड़ के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश भादु ने बताया है कि नेतराड़ के आसपास भादुओ का तला, साईयो का तला,आजाद नगर आदर्श, सऊओ का तला,प्रेम नगर, देवानिया का तला, कोंनरा, कापराऊ तथा गोरसियो का तला आदि गावो मे जीरे की फसल मे खराबा हुआ जीरे की फसल मे 50 प्रतिशत से अधिक खराबा हुआ है राज्य सरकार से मांग करते है कि जीरे के खराबे की विशेष गिरदावरी करवा कर किसानो को फसल बीमा और मुआवजा दिलाने को लेकर तहसीलदार चौहटन के माध्यम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, ज्ञापन के समय एडवोकेट नरेश भादु अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति नेतराड़, एडवोकेट फताराम गोदारा,एडवोकेट ठाकराराम कड़वासरा,जोगाराम भादु,सोहन भादु,गोगाराम भादु,पाचराज वणल,धिराराम सेवर,सालुराम ,नगाराम मेगवाल सहित सैकड़ो लोगो मौजूद थे।