कृष्णकुमार राजपुरोहित
भीनमाल स्मार्ट हलचल|बेमौसम बारिश से ठंडी का प्रकोप बढ़ रहा है मावठ को लेकर इनकम टैक्स ऑफिसर ओमप्रकाश बिश्नोई ने किसानों से अपील की अपने पशुओं मावठ मौसम में अच्छी ढकी हुई जगह पर बांधकर रखें|बिश्नोई ने बताया मावठ बारिश भूमध्य सागर और अटलांटिक महासागर से उठने वाले चक्रवातों (पश्चिमी विक्षोभों) के कारण होती है जो हर साल होती है भारत के उत्तर-पश्चिमी भागों में शीतकालीन वर्षा लाते हैं
मावठ के बाद घना कोहरा पड़ता है, जो फसलों के लिए नमी का काम करता है जिसे किसानों को फायदा होता है
बेमौसम बारिश ठंडी का प्रकोप बढ़ रहा है किसान नरपत पुरोहित कोड़ी एवं रेवाराम खांडादेवल ने बताया कि मावठ बेमौसम बारिश से पशुओं के लिए नुकसान दायक है पशुपालकों की चिंता बढ़ रही है मावठ को लेकर
जालोर भीनमाल उपखंड क्षेत्र में काफी गांवों में ठंडी हवा के साथ बूंदाबूंदी चल रही है,


