Homeराजस्थानजयपुर अलवरगांव से खरीददारी करने शहर आयी युवती लापता, पिता ने करायी गुमशुदगी

गांव से खरीददारी करने शहर आयी युवती लापता, पिता ने करायी गुमशुदगी

शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकडी। गांव से केकडी में खरीददारी करने केकडी आयी दो बहनो में एक बहन के लापता होने का मामला सामने आया है। मामले में लापता हुई युवती के पिता केकडी शहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी है। उगाई निवासी पिता रामदयाल बैरवा ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी पुत्री मुस्कान अपनी बहन को लेकर गत 13 फरवरी को सायं 4 बजे अपने भाई के साथ गांव से मोटरसाईकिल पर बैठकर केकडी सामान की खरीददारी करने आयी, यहां ब्यावर रोड शनि मंदिर के पास भाई ने दोनो को छोड दिया जहां से दोनो बहने बाजार की तरफ खरीददारी के लिए करने निकल गयी यहां खिडकी गेट के पास उसकी पुत्री मुस्कान को चक्कर आने लगे जिस पर उसने अपनी बहन को गोली लेने भेज दिया जब वह वापस गोली लेकर वापस आयी तो मुस्कान ने उसकी बहन को यह कहकर सामान खरीदने भेज दिया कि तू सामान की खरीददारी कर मैं तुझे बस स्टेण्ड पर मिलती हूं, लेकिन उसकी पुत्री बस स्टेण्ड पर नहीं मिली। परिजनो ने उसकी पुत्री मुस्कान की काफी तलाश की मगर उसका कोई पता नहीं चल सका। पिता ने अपनी रिपोर्ट में अपनी पुत्री के साथ अनहोनी घटना कारित होने का अंदेशा भी जताया है। केकडी शहर पुलिस ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -