Homeराज्यउत्तर प्रदेशयूपी : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 14 अभ्यर्थियों ने पास की यूपीएससी...

यूपी : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 14 अभ्यर्थियों ने पास की यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा, श्याम यादव ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-2

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एक बार फिर उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए उम्मीद की किरण साबित हुई है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2024 में इस योजना से जुड़े 14 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। सबसे बड़ी उपलब्धि श्याम यादव ने हासिल की है, जिन्हें ऑल इंडिया रैंक-2 प्राप्त हुई है।

राज्य के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री योगी के विजन के मुताबिक यह योजना अब प्रदेश के युवाओं के सपनों को पंख दे रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना अब एक परिवर्तनकारी पहल बन चुकी है, जो उत्तर प्रदेश को सक्षम युवा देने की दिशा में कार्य कर रही है।

समाज कल्याण अधिकारी पवन यादव ने जानकारी दी कि श्याम यादव के अलावा जिन अन्य 13 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, उनके नाम और रैंक इस प्रकार हैं: प्रतीक वर्मा (रैंक 61), अभिषेक मिश्रा (77), अनूप कुमार (106), सत्यपाल सिंह यादव (133), दिव्या सिंह परिहार (166), हिमांशु मौर्या (197), मितेंद्र श्रीवास्तव (208), रोहित वर्मा (224), ललित सिंह (225), हिमांशु सिंह (297), मंगलदीप पाल (313), रुपाली सिंह (365), शिवम आनंद (379)।

वहीं श्याम यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अभ्युदय योजना को देते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से उन्हें विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, मॉक इंटरव्यू और उत्तम स्टडी मटेरियल मिला, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और दिशा तय हुई। यह योजना वर्ष 2021 में शुरू की गई थी और अब तक प्रदेश के 75 जिलों में 166 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से चलाई जा रही है। योजना का उद्देश्य आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई, एनडीए, सीडीएस, सीयूईटी और सीएपीएफ जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाज के हर वर्ग के प्रतिभाशाली युवाओं को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग देना है।

इस योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अब तक 87,000 से अधिक युवा लाभान्वित हो चुके हैं। इनमें से 1,100 से अधिक अभ्यर्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल भी हुए हैं। योजना को सफल बनाने में संयुक्त निदेशक सुनील कुमार विशेन, पी.के. त्रिपाठी और उपनिदेशक सुनीता यादव का विशेष योगदान रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES