बिजोलिया : उपखंड क्षेत्र के पत्रकारो की बैठक शुक्रवार को विंध्यावली होटल में आयोजित हुई । बैठक में सर्व सहमति से क्षेत्रीय पत्रकारो ने ऊपरमाल पत्रकार संघ का गठन किया । जिसमे संस्था का जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने एवं पत्रकार एकता हमेशा बनी रहे इसमें सभी का सहयोग रखने पर चर्चा हुई । मीडिया प्रभारी कपिल विजय ने बताया की बैठक में प्रतिवर्ष 15 अगस्त 26 जनवरी से पूर्व पत्रकारों की बैठक बुलाकर उपखण्ड स्तर पर सम्मानित होने वाले पत्रकारों की सूची प्रशासन को सौपने एवं पत्रकार साथियों के किसी प्रकार का विवाद होने पर बैठक में बात रख कर समाधान करने का निर्णय लिया गया । बैठक में सर्व सहमति से अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम विजय , उपाध्यक्ष घनश्याम पाराशर , सचिव भंवरलाल धाकड़ , कोषाध्यक्ष ललित चावला , महासचिव जगदीश सोनी मीडिया प्रभारी कपिल विजय , सदस्य गिरधर पाराशर , बलवंत जैन , दीपक राठौड़ , सुरेश राठौर , दिनेश सनाड्य , अर्जुन धाकड़ , नरेश धाकड़ को निर्विरोध मनोनीत किया गया । इस दौरान कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष रखने एवं संस्था के पंजीयन करने की जानकारी लेकर इसे रजिस्टर्ड करने की जिम्मेदारी मीडिया प्रभारी कपिल विजय को दी गई ।