Homeभरतपुरउपजिला अस्पताल तथा टोल फ्री करने की मांग को लेकर विधायक को...

उपजिला अस्पताल तथा टोल फ्री करने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

 शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल/वैर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत माननीय प्रधानमंत्री महोदय संवाद कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह कोली ने नगरपालिका वैर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया तत्पश्चात सर्किट हाउस में जनसुनवाई की जिसमें व्यापार महासंघ वैर के अध्यक्ष शिवप्रकाश जिन्दल व महामंत्री महेश गोयल, के नेतृत्व में उपजिला अस्पताल को लेकर एवं भौडा गांव टोल फ्री करने को लेकर कस्वा वासियों की मांग बहुत दिनों से चली आ रही है जिस को लेकर विधायक बहादुर सिंह कोली को ज्ञापन सौंपा जिसमें कस्वा वासियों व व्यापार महासंघ ने विरोध जताते हुए कहा कि कस्वा वैर की आबादी लगभग तीस हजार से अधिक है और कस्वे से एक दर्जन से अधिक गांव वैर मुख्यालय सीएचसी से लगे हुए हैं जो कि लोग सीएचसी वैर में चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लेने आते हैं ऐसे में मुख्यालय वैर से 6 किलोमीटर दूर मौखरोली के गांव में उपजिला अस्पताल बनाना प्रस्तावित था इसलिए विधायक से मांग की है कि उपजिला अस्पताल वैर सीएचसी में ही निर्माण होना चाहिए। जिससे आमजन को सुविधाओं का लाभ मिल सके साथ ही वैर से डेढ़ किलोमीटर भौंडागांव टोल कस्वा वासियों को लोकल क्षेत्र में टोल फ्री होना चाहिए जिससे किसानो को भौंडागांव के समीप खेतों पर आने जाने में परेशानी न उठानी पड़े । माननीय विधायक महोदय ने आश्वस्त किया कि लोकसभा चुनावों के बाद वैर कस्वा व विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करूंगा और वैर का उपजिला अस्पताल सीएचसी वैर मुख्यालय पर ही बनेगा और किसी तरह की कोई असुविधा नहीं बरती जावेगी। महीपाल जादो पूर्व पार्षद व एससी मोर्चा अध्यक्ष ने भी विधायक बहादुर सिंह कोली को मौखिक रूप से कस्वा मुख्यालय वैर में पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खोलने हेतु अवगत कराया। जिसमें विधायक ने आगामी लोकसभा चुनावों के बाद पूरा करने को कहा।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा , एसपी लाखन सिंह मीणा, थाना अधिकारी विनोद कुमार , तहसीलदार सुरेंद्र आर्य ,नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर शिवप्रकाश जिन्दल, महेश गोयल, महीपाल जादो , डॉ कमलकांत सैनी, मुकेश प्रजापति, मुकेश फौजी, राजू नावर,राघवेन्द्र सैनी आदि मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES