Homeभीलवाड़ाउपभोक्ता अधिकार समिति के ज्ञापन का दिखा असर , मीडिया हाउस बधाई...

उपभोक्ता अधिकार समिति के ज्ञापन का दिखा असर , मीडिया हाउस बधाई के पात्र, सक्रिय हुआ Uit, मानसरोवर झील की सफाई के लिए जारी की खुली निविदा 

भीलवाड़ा । उपभोक्ता अधिकार समिति ने गत 6 जनवरी को जिला कलेक्टर और यूआईटी अध्यक्ष जसमीत सिंह संधू को ज्ञापन देते हुए मानसरोवर झील की बदहाली, गंदगी, जलकुंभी और अतिक्रमण के विषय पर जानकारी देते हुए चिंता जताई थी और इसे आसपास के निवासियों और पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा बताते हुए ज्ञापन सोपा था। युवा मोर्चा के अंकित सोमानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विषय पर यूआईटी ने कार्यवाही करते हुए मानसरोवर झील की साफ सफाई और रखरखाव हेतु एक खुला टेंडर जारी किया जो कि भीलवाड़ा शहर के निवासियों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें पुनः मानसरोवर झील अपने पुराने स्वच्छ और सुंदर रूप में मिलेगी जो कि पर्यावरण संरक्षण के रूप में uit द्वारा भीलवाडा शहर के लिए एक आदर्श संदेश के रूप में स्थापित होगा।  उपभोक्ता अधिकार समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर और Uit प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है की उन्होंने इस विषय पर संज्ञान लिया और मानसरोवर झील के संरक्षण के लिए कदम उठाया। साथ ही सभी मीडिया हाउस का भी धन्यवाद ज्ञापित किया कि  इस ज्ञापन को अपने अखबार में प्रमुखता से छापा और जनता के दुख दर्द से प्रशासन का अवगत कराया। इस अवसर पर मधु जाजू, सुनील राठी, अशोक सोडाणी, प्रहलाद राय व्यास, अर्चना दुबे, हार्दिक सोनी, त्रिदेव मूंदड़ा ओर अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES