Homeभीलवाड़ाउपभोक्ता अधिकार समिति की बैठक संपन्न

उपभोक्ता अधिकार समिति की बैठक संपन्न

भीलवाड़ा । उपभोक्ता अधिकार समिति (रजिस्टर्ड) की प्रमुख पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई ।  उपभोक्ता अधिकार समिति (रजिस्टर्ड) के केंद्रीय अध्यक्ष सुनील राठी की अध्यक्षता में प्रमुख पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय सचिव एडवोकेट प्रहलाद राय व्यास (पूर्व सदस्य, स्थाई लोक अदालत, भीलवाड़ा) ने बताया कि बैठक में केंद्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं पूर्व सभापति मधु जाजू, मानवाधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष अशोक सोडाणी, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना दुबे, अशोक सोमाणी, अंकित सोमानी, एस.एन. जाजू सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में निम्नलिखित प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई:

यूआईटी लॉटरी संबंधी मांग:यूआईटी लॉटरी में जिन आवेदकों को भूखंड आवंटित नहीं हुए हैं, यदि वे अपनी जमा राशि वापस लेना चाहें तो उन्हें जमा राशि ब्याज सहित तत्परता से लौटाई जाए। संगठन विस्तार: संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया तथा आगे की रणनीति निर्धारित की गई।
सड़क निर्माण मानकों की मांग: ठेकेदारों द्वारा निर्मित स्पीड ब्रेकर, सर्किल एवं सड़कों को स्वीकृत आदेश एवं मानकों के अनुरूप बनाने की जोरदार मांग की गई।
उपभोक्ता जागृति अभियान: जिले भर में उपभोक्ता जागृति अभियान चलाकर उपभोक्ता अधिकारों की सुरक्षा, हित एवं कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, थाईलैंड में आयोजित इंटरनेशनल बैडमिंटन सावास्डी कप 2025 (Sawasdee Cup 2025) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन करने पर संस्था के सदस्य सत्यनारायण जाजू (एस.एन. जाजू) का संस्था की ओर से विशेष सम्मान किया गया। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए सभी पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उपभोक्ता अधिकार समिति (रजिस्टर्ड) उपभोक्ता हितों की रक्षा एवं समाज कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES