राजेश जीनगर
भीलवाड़ा/जिले भर में संचालित सेवा प्रदता कंपनियों द्वारा गारंटी व वारंटी की आड़ में उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है, साथ ही अशुद्ध खाद्य पदार्थों की एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद भी विक्रय किया जा रहा है। प्रिंट रेट से भी ज्यादा मनमाने दामों में सामान बेचा जा रहा है। प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है। उपभोक्ता अधिकार संगठन जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार पोखरना के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को ज्ञापन देकर, जिला कलेक्टर के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला रसद विभाग एवं नाप तौल विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जिलेभर में कार्यवाही की मांग की गई। साथ ही जिला कलेक्टर की भीलवाड़ा में नव नियुक्ति पर उन्हें औषधीय पौधा भेंटकर अभिनंदन किया गया। ज्ञापन देते समय संगठन के शहर अध्यक्ष प्रशांत शाह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पूजा कपूर, महासचिव संजय कुमार, डॉ. युसुफ, कैलाश सुवालका, नीलू शाह, दिलीप पाटोदिया, पवन सर्वा, नीरज शाह उपस्थित थे।


