भीलवाड़ा । समिति के राम लखन ने बताया कि पंचमुखी उपचार केंद्र, तेली खेड़ा में दुर्घटना ओर बीमार गायों के लगातार केस बढ़ने के कारण दवाइयों की अत्यधिक आवश्यकता हे । जिन्हें श्री राम गौ सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा दवाईयां वितरित की गई । मोके पर राम लखन, शिव सिंह, जितेंद्र , कम्पाउंडर अजय, राकेश, शिवराज,मौजूद रहे ।