Homeराजस्थानभरतपुर करौलीश्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा राष्ट्रीय लोक...

श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.02.2023 के सफलतापूर्वक आयोजन एवं प्रचार-प्रसार हेतु मीडियाकर्मियों को धन्यवाद किया गया।

मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल,सवाई माधोपुर।माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 14.02.2023 मंगलवार को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.02.2023 एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन एवं आमजन में प्रचार-प्रसार हेतु श्रीमति श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने ए.डी.आर. सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में सभी मीडियाकर्मियों को बैठक में धन्यवाद कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के अपील की गई।श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11.02.2023 को सफलतापूर्वक सम्पन हुआ। जिसमें वन टाइम सेटलमेंट ऑफर के माध्यम से मोटर दुर्घटना दावा के राजीनामा योग्य प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया ।

लोक अदालत लंबित प्रकरणों में से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण होने पर न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्या भी कम हुई तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को ओर बेहतर सफल बनाने हेतु आमजन में इसी प्रकार प्रचार-प्रसार कार्य करने के लिए मीडियाकर्मियों से सादर निवेदन कर सभी मीडियाकर्मियो को धन्यावाद कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए आमजन में प्रचार-प्रसार हेतु जागरूक करने की भी अपील की गई। साथ ही बताया कि रालसा एवं नालसा जारी विभिन्न जनकल्याण योजनओं के बारे में चर्चा-विमिर्श कर संबंधित योजनाओं के पात्र लाभाविंत व्यक्त्यिों को जागरूकर कर उन्हें लाभाविन्त किया जाये।

तथा मीडियाकार्मियो ंने आमजन जो समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजना पेशनं, जनआधार , आधार कार्ड आदि अन्य योजनाओं के आवेदन करने में जो कठिनाईयों /समस्याओं का जो सामना करना पड़ता है उसके बारे में वार्तालाप/चर्चा-विमिर्श किया गया , साथ ही संबंधित समस्याओं को श्रमविभाग को इस बारे में जागरूक करने की अपील गई। इस दौरान बैठक में विभिन्न समाचार पत्रांे के प्रभारीगण/प्रतिनिधिगण आदि बैंठक में उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -