Upcoming T-20 World Cup:आगामी टी-20 वर्ल्डकप के पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होनी है। इसके लिए टीम इंडिया का भी ऐलान हो चुका है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा और विराट कोहली की काफी लंबे समय के बाद टी-20 फार्मेट में वापसी हुई है। वहीं दूसरी तरफ शानदार फार्म में चल रहे केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है। यह फैसला सोशल मीडिया पर फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। यहीं कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।
2022 में KL Rahul ने खेला था भारत के लिए अंतिम टी20 मैच
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. केएल राहुल भारतीय टीम की ओर से अब तक कुल 72 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 139 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दो शतक और 22 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय में राहुल का स्ट्राइक रेट काफी सवालों के घेरे में रहा है, साल 2022 में केएल राहुल ने 126 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. हालांकि उसके बावजूद भी इस दिग्गज खिलाड़ी को नजरअंदाज कर समझ से परे है.
केएल राहुल की जगह जितेश शर्मा और संजू सैमसन को दिया गया मौका
केएल राहुल (KL Rahul) को नजरअंदाज कर भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ने बतौर विकेटकीपर टीम में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को 16 सदस्यीय टीम में जगह दी है. वहीं एशियन गेम्स में भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेलने वाले विस्फोटक आलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में जगह दी है.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नही रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया है.
केएल राहुल क्यों हुए नजरअंदाज
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। राहुल इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनका बल्ला जमकर बोला था। इसके बावजूद राहुल को 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। राहुल को नजरअंदाज किए जाने पर सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है।