करेड़ा। हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान एक पेड मां के नाम अभियान के तहत कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कस्बे में राउप्राविधालय में कार्यक्रम का आगाज किया गया और सरपंच पुष्पा टांक,उप प्रधानाचार्य राधेश्याम जीनगर के सानिध्य में सगन पौधारोपण करते हुए पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। इब दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रभाकर अवताडे, राधेश्याम टांक, गणपत जीनगर,मथरा लाल खटीक, देवेन्द्र सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे। इसी तरह उप खंड क्षेत्र के चावंडिया,बेमाली, शिवपुर,ज्ञानगढ,चितामबा,किडिमाल में अभियान के तहत पौधारोपण किये गए