भीलवाडा 11 जनवरी । राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रथम बार भीलवाड़ा आगमन पर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर दरबार की प्रतिकृति मॉडल जो शुद्ध लकड़ी से हस्त निर्मित है उसको भेंट किया और गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन किया । राम मंदिर दरबार की प्रतिकृति हाथ में लेते ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का चेहरा प्रसन्नता से खिल उठा और राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी को धन्यवाद दिया । इस दौरान मनीष शाह कमल सोनी अमित सारस्वत राजेश सेन एडवोकेट धर्मवीर सिंह कानावत सहित कार्यकर्ता सदस्य मौजूद थे ।