Homeभीलवाड़ाउपनगर पुर में मां अमृता देवी विश्नोई खेल मैदान के उद्घाटन समारोह...

उपनगर पुर में मां अमृता देवी विश्नोई खेल मैदान के उद्घाटन समारोह के साथ ही बिश्नोई प्रीमियर लीग सीजन – 3 का धमाकेदार आगाज

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल

भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में पातोला महादेव रोड पुर पर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय के खेल ग्राउंड में नवनिर्मित खेल ग्राउंड मां अमृता देवी बिश्नोई के नाम पर शिलान्यास किया गया और इस स्टेडियम में बिश्नोई यूथ स्पोर्ट्स क्लब पुर भीलवाड़ा के सानिध्य में BPL SEASON – 3 का आगाज किया गया सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गुरु जंभेश्वर भगवान की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात आने वाले सभी अतिथियों का माला पहना कर एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया और तत्पश्चात दोनों टीमों का परिचय लेकर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की गई आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि पहले इस ग्राउंड पर काफी बड़ी-बड़ी चटाने और गहरे खड्डे थे और बच्चों एवं युवाओं के दौड़ लगाने एवं किसी भी खेल की प्रेक्टिस करने के लिए कोई भी मैदान नहीं था बहुत सारे युवाओं को सड़क पर दौड़ लगाते हुए देखकर बिश्नोई यूथ स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने स्कूल के इस खराब ग्राउंड को एक खेल मैदान का रूप देने की बिश्नोई यूथ स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने इसको खेल मैदान के रूप में विकसित करने की जिम्मेदारी उठाई और जिंदल सा लिमिटेड के सहयोग से लगातार दो महीना दिन एवं रात की मेहनत के पश्चात इसे स्टेडियम का रूप दिया गया तत्पश्चात माँ अमृता देवी बिश्नोई के नाम पर इस खेल मैदान का शिलान्यास किया गया इस मौके पर जिंदल सा लिमिटेड के सिविल हेड RC बसेर और तहसीलदार दिनेश बिश्नोई और बिश्नोई समाज के महंत रामचंद्र विश्नोई एवं गणमान्य अतिथि और शहर विधायक अशोक कोठारी वार्ड नंबर 2 के पार्षद सूरज बिश्नोई ने इस खेल ग्राउंड का शुभारंभ किया और सभी को खेल की भावना से खेल को खेलने की बात कही इसी मौके पर बिश्नोई समाज के सभी युवा ,बुजुर्ग ,महिलाएं भी मौजूद रहे एवं सभी ने इस ग्राउंड की बहुत ही सराहरना की और अपेक्षा की है कि इस तरह लगातार जिंदल सा लिमिटेड द्वारा उपनगर पुर में सामाजिक सरोकार के तहत विकास कार्य करवाते रहें जिससे कि उपनगर पुर का सर्वांगीण विकास हो सके इस टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रहे हैं और सभी मैच इसी ग्राउंड पर खेले जाएंगे विजेता एवं उपविजेता को इनाम भी दिए जाएंगे साथ ही मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी दिया जाएगा और विश्नोई समाज के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES