भीलवाड़ा । शहर के उपनगर पुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर माली समाज विकास सेवा संस्थान की बैठक शनिवार को पातोला महादेव रोड स्थित टँकी के महादेव जी परिसर में आयोजीत की गई। समाज के आगामी चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। संस्था सचिव शंकर लाल माली ने बताया कि बैठक संस्थान अध्यक्ष भैरू लाल माली की अध्यक्षता की गई। बैठक में सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियां गठित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से भोजन व्यवस्था समिति का अध्यक्ष बंशी लाल ढिबरिया, स्वागत समिति अध्यक्ष भंवर लाल सतरावला, क्रय समिति अध्यक्ष नानू राम गोयल , प्रचार-प्रसार समिति अध्यक्ष प्रभु लाल नुइवाल , कार्यालय व्यवस्था समिति अध्यक्ष रामस्वरुप माली, वित्तीय प्रबंधन समिति अध्यक्ष भैरू लाल माली को बनाया गया और जिम्मेदारियां सौपी गई। अध्यक्ष भैरू लाल माली ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि सामूहिक विवाह आयोजन आर्थिक विषमता को कम करने के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में संस्था के सदस्यों और भामाशाह द्वारा तीन बार सफल संचालन एवं पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही समाज से अपील भी कि की आगामी सम्मेलन में भी आपके द्वारा पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर संस्था सरंक्षक कैलाश चन्द्र नॉइवल,प्रचार मंत्री भवानीराम ढिबरिया,मीडिया प्रभारी राज कुमार गोयल, कालूराम, जमनालाल,देवालाल, लालचंद,बंशी लाल, प्रह्लाद , महावीर ,बालू लाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।


