भीलवाड़ा । राजकुमार गोयल
शहर के उपनगर पुर में श्रीराम चौराया, बजरंगपूरा चोराया ,बस स्टैंड व चुंगीनाका पर रोड पर मनमर्जी तरीके से वाहनों की आवाजाही एवं वाहनों को रोड पर खड़ा कर देने से आम आदमियों को आने जाने में असुविधा होती है। वाहनों के लगातार बढ़ते दबाव को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता है। जनप्रतिनिधियो एवं गांव वालों द्वारा इस समस्या को बार बार सीएलजी मीटिंग में उठाया जा रहा था ।लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नही हुआ। हाथ ठेला एवं सवारी टेम्पो वालो द्वारा रोड पर अव्यवस्थित खड़े कर देने से आम आदमियों को असुविधा होती है। जानकारी अनुसार गांव वालों द्वारा पूर्व में इस समस्या के लिए एसपी को अवगत कराया गया था ।उसके बाद दो ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाई थी।लेकिन जैसे ही भीलवाडा से पूर्व एसपी का स्थानांतरण हुआ ।ट्रैफिक पुलिस का भी स्थानांतरण कर दिया गया। जिससे यहां फिर से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई। ट्रैफिक पुलिस के नही होने से कई बार रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है। दुकानों के बाहर रोड पर हाथ ठेले वाले और टू व्हीलर खड़े कर देने से संकीर्ण होते रास्ते में भारी बड़े वाहनों के कारण अक्सर जाम लग जाता है। लेकिन बार- बार हो रही इस समस्या का हल खोजने को लेकर कोई भी गंभीर नहीं है। इस समस्या के समाधान में कोई अधिकारी भी रुचि नहीं ले रहे हैं। सड़कों की संकीर्ण स्थिति के कारण आवागमन बदहाली का शिकार हो रहा है। चौरायो पर वाहनों की क्रासिंग में भारी परेशानियां होती हैं। लेकिन बार बार चेताने के बाद भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। इस बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए स्थाई समाधान की आवश्यक्ता है।