Homeअजमेरडॉक्टर का मकान तोड़ने पर मचा बवाल, चिकित्सकों ने दी हड़ताल की...

डॉक्टर का मकान तोड़ने पर मचा बवाल, चिकित्सकों ने दी हड़ताल की चेतावनी

* चिकित्सक के दो मासूम बच्चों को जबरन घर से बाहर

(हरिप्रसाद शर्मा)

स्मार्ट हलचल/अजमेर/क्रिश्चियन गंज थाना इलाका स्थित पंचशील में एक चिकित्सक के मकान को बगैर नोटिस दिए हुए तोड़ने पहुंची ।अजमेर विकास प्राधिकरण की टीम पर चिकित्सक के साथ मारपीट करने और उनके दो मासूम बच्चों को जबरन घर से बाहर निकालने के कारण अजमेर के चिकित्सक समाज में रोष व्याप्त हो गया है। चिकित्सकों ने एक स्वर में हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया है।

*10 साल में कमाई इज्जत 10 मिनट में मिली खाक में

पीड़ित डॉक्टर कुलदीप शर्मा का कहना है कि उन्होंने अपने मेहनत के बलबूते पर अजमेर विकास प्राधिकरण से नीलामी के दौरान इस प्लॉट को खरीदा था। इस पर मकान बनाकर रहना शुरू किया था ।लेकिन अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस के साथ गुरुवार को उनके घर पर आ धमके ,उस वक्त उनके दो बच्चे घर में बैठकर अपना शिक्षण कार्य कर रहे थे ।उन्हें डरा और धमका कर पुलिस कर्मियों ने जबरन उठाकर बाहर निकाल दिया ।इसके अलावा जब कुलदीप शर्मा वहां पहुंचे तो उन्हें भी एक पुलिस कर्मी ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जबरन कॉलर पकड़ के मकान से बाहर निकाल दिया और उनकी इज्जत को तार-तार कर दिया। इस सदमे को डॉक्टर कुलदीप शर्मा सहन नहीं कर पा रहे हैं ।उनका कहना है कि पिछले 10 सालों में उन्होंने अपनी इज्जत को बनाया था ।जिसे अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की शह पर पुलिस वालों ने धूमिल कर दिया ।अब उन्हें जीने की कोई इच्छा नजर नहीं आ रही है।

*अधिकारी रहे मौन

दूसरी और मकान तोड़ने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण का नोटिस लेकर पहुंचे प्राधिकरण के अधिकारी कुलदीप शर्मा द्वारा लगाई जा रहे आरोपी पर कुछ भी कहने से बचते रहे ।उनका कहना था कि पार्टी को पहले नोटिस दिया जा चुका है ।लेकिन उन्होंने इस पर गौर नहीं किया। तो आज तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण की कार्यवाही को जायज बताया। लेकिन चिकित्सक के साथ विकास प्राधिकरण की टीम और पुलिस के द्वारा की गई अभद्र व्यवहार के विषय में उन्होंने चुप्पी साध ली ।जबकि डॉ कुलदीप शर्मा के साथ हो रहे व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

पत्नी है मेडिकल कॉलेज में

बताया जा रहा है कि डॉक्टर कुलदीप शर्मा की पत्नी जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है घटना के समय वह भी अपनी ड्यूटी पर तैनात थी जबकि घर पर उनके बच्चे अकेले थे। सूचना मिलने पर जब भी पहुंची तो उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किए जाने के आरोप लगे हैं दोनों पति-पत्नी का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार जारी है तथा पुलिस ने उनका मेडिकल कराया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES