Homeभरतपुर26 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर कार से बांध कर घसीट...

26 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर कार से बांध कर घसीट ले गए बदमाश

26 लाख रुपयों से भरा एटीएम उखाड़कर कार से बांध कर घसीट ले गए बदमाश

कार से बांध कर घसीटते हुए ले गए

संजय बागड़ी (खैरथल)
स्मार्ट हलचल/कार सवार चार बदमाश 26 लाख रुपयों से भरा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम ही उखाड़ ले गए। बदमाशों ने पूरी वारदात को मात्र ही 13 मिनट में अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना खैरथल में रीको औद्योगिक क्षेत्र के इस्माइलपुर रोड स्थित इंडस कंपनी के पास की हे। घटना शनिवार देर रात करीब 2.30 बजे के आस पास की हे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
शनिवार रात 2.17 बजे एक कार ए टी एम के पास आकर रुकी। कार सवार चार बदमाशों ने ए टी एम को रस्सी से बांध कर उखाड़ लिया। 2.30 बजे एटीएम को कार से घसीटते हुए लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने पूरी वारदात को मात्र 13 मिनट में अंजाम दिया है।
ततारपुर थानाधिकारी अंकेश कुमार चौधरी ने बताया कि एटीएम के पास चाय की दुकान है। दुकान संचालक राजकुमार अलसुबह 4 बजे जैसे ही अपनी चाय की थड़ी को खोलने के लिए वहां पहुंचा तो उसे एटीएम केबिन का शीशा टूटा हुआ दिखाई दिया और एटीएम मशीन का कवर भी साइड में पड़ा हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना इंडस कंपनी के गार्ड दीपक व अन्य लोगों को दी गई। सूचना के बाद किशनगढ़ बास डीएसपी राजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।
पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि रविवार का अवकाश होने के चलते शनिवार को ही एटीएम मशीन में साढ़े अठ्ठाइस लाख रुपए का कैश डाला गया था। जिसमें से करीब दो ढाई लाख रुपए का कैश निकाला जा चुका था। एटीएम मशीन में 26 लाख 59 हजार 800 रुपए है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES