भीलवाड़ा । भीलवाड़ा रीको में स्थित शिवराम सिंथेटिक के श्रमिकों के द्वारा श्रम विभाग भीलवाड़ा में लगाए गए शिकायत पर शिवराम शूटिंग के मालिक एवं बैंक को मशीनरी एवं भूमि के स्थानांतरण पर रोक लगाई है । पिछले काफी लंबे समय से श्रमिकों का प्रबंधक द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया गया और इसी दौरान संस्थान को एसबीआई बैंक ने सीज कर लिया था और उसे संस्थान को बेचने की प्रक्रिया काम में ली गई श्रमिकों की शिकायत को देखते हुए जब तक श्रमिकों का भुगतान नहीं हो जाता तब तक के लिए उप श्रम आयुक्त सुनील कुमार यादव श्रम निरिशक के मधुबाला जाट ने संस्थान के किसी भी प्रकार की भूमि एवं मशीनों पर स्थानांतरण पर रोक लगाई है ।