शाहपुरा । (किशन वैष्णव )जिला हटने के बाद से ही शाहपुरा में धरना एवं कार्मिक अनशन किया जा रहा है।बुधवार को उपतहसील क्षेत्र ढिकोला के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार रामप्रसाद बलाई को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।जिसमे शाहपुरा जिले को पुनःबहाल करने की मांग की।ज्ञापन में बताया कि आजादी से पूर्व की रियासत शाहपुरा जिले के सभी मापदंड एवं पैमानों पर खरी उतरने के बावजूद प्रदेश सरकार ने स्थानीय विधायको के निजी लाभ के कारण शाहपुरा से जिले का दर्जा खत्म कर शाहपुरा,जहाजपुर,फुलिया कला व स्थानीय जनता के साथ कुठाराघात किया है।जबकि डीग,तिजारा, फलौदी,सलूम्बर,जैसे पैमानों पर खरे नही उतरने वाले क्षेत्रो का जिले का दर्जा बरकरार रखा है।शाहपुरा ने 17 माह में जिला रहते हुए विकास व आधार भूत सुविधाओं को विकसित करने में सफलता प्राप्त की है।इस मौके पर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेन्द्र रेगर ने बताया कि आमजन को जागरूक होना पड़ेगा व वक्त अब बदलाव का है।जनता को वोट की चोट से जवाब देना चाहिए।कांग्रेस सत्ता में आते ही पुनः जिला बनाया जाएगा।अर्पित कसारा ने बताया कि शाहपुरा विधायक बैरवा ने जनता से वादा किया कि अगर जिला हटाया जाएगा तो में आमजन के साथ धरना करूंगा परन्तु विधायक जिला हटा तब से गायब है।जनता के साथ धोखा किया है।कांग्रेस युवा नेता अतुल त्रिपाठी ने कहा कि सभी क्षेत्र के आमजन को आगे आना होगा।मजबूती से जिला बचाने की लड़ाई साथ मिल कर लड़नी पड़ेगी।ढिकोला कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मनीष नायक ने बताया कि शाहपुरा हर मापदंड पैमाने पर रखा है।मुख्यमंत्री ने अपना जिला डीग बचा लिया।तिजारा जिला केंद्रीय मंत्री ने बचा लिया।शाहपुरा के विधायल कमजोर है अपना जिला न बचा पाए।जिला हटाने के पक्ष में थे।भाजपा नेता व पदाधिकारी मोन धारण कर चुप बैठे है।ये सिर्फ राज करना चाहते है जनता सेवा नही।राजू जाट ने बताया कि संगर्ष समिति के साथ मजबूती से हम साथ खड़े है।जिला पुनः लेकर ही रहेंगे।पूर्व सरपंच नारायण जाट ने बताया जिला हटाए जाने पर जनता आक्रोश है।जनता बदलाव करेगी वोट की चोट से।आमजन के साथ दुर्व्यवहार किया शाहपुरा विधायक ने।इस मौके पर लादू लाल बावरी,सप्पी मोहम्मद,रामेश्वरम जाट,रामप्रसाद मीणा, गोविंद जाट, नरेश खटीक,मिश्री रेगर,परमेश्वर जागेटिया,गोपाल भील,अभिषेक पाराशर,नारायण गुर्जर,रवि खटीक,सोनू भील, सोना भील,राजू जाट,किशन बावरी,ओमप्रकाश वैष्णव,विष्णु भाट, सोनू भील,संजय खटीक,हनुमान नायक,छोटू बंजारा, मुकेश बंजारा, युवराज,केलाश खटीक,रामकिशन रेगर, किशन रेगर,भेरू खटीक,ओमप्रकाश रेगर,देवकिशन बैरवा,केलाश,राहुल,भवर, छोटू,रोशन, हरीश, मोहन,देवीलाल,विक्की,बबलू,सूरज,शैतान, देवकिशन गाडरी,हनुमान बावरी,समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।