व्यवसाय वृद्धि के लिए दिवाली ऑफर की न्यूनतम ऋण ब्याज दरो को यथावत रखने का लिया निर्णय।
ओम जैन
स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बैंक चेयरमैन डॉ आई एम सेठिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024 – 25 की समाप्ति के मद्देनजर व्यवसाय वृद्धि एवं ऋण वसूली के नियत लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सुनियोजित प्रभावी कार्यवाही करने का निर्णय लिये जाने के साथ ही दिवाली उत्सव ऑफर में ऋण ब्याज दरों में की गई कमी को मार्च तक यथावत रखने व अगले वित्तीय 2025 – 26 में बैंक स्थापना के 25 वर्ष होने पर रजत जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी शाखा केंद्र पर भव्य आयोजन के जरिए आमजन को बैंक से जोड़ने की कार्ययोजना बनाने का निर्णय किया गया।
प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी के अनुसार निदेशक दिनेश सिसोदिया, राधेश्याम अमेरिया,कल्याणी दीक्षित, बाबर मल मीणा, बाल किशन धूत,दिप्ती सेठिया डाड, रणजीत सिंह नाहर, हेमंत शर्मा के सानिध्य में संपन्न बैठक में ऋण स्वीकृतियो व कमेटी बैठको में लिए निर्णयों के साथ साथ साथ ऋण नीति,डेबिट कार्ड पॉलिसी, ग्राहक सेवा नीति, साइबर बीमा, स्टाफ दायित्व नीति आदि पर चर्चा कर समीक्षा की गई। बैठक में स्टाफ कमिटी की अनुशंसा पर स्टाफ सक्सेशन योजना तथा कार्य कुशलता के आधार पर प्रगति को नीति पर भी चर्चा अनुमोदन किया गया।
बैंक अध्यक्ष डा सेठिया ने बैंक के सभी कॉनकरंट अंकेक्षको, पैनल अधिवक्ताओं व मूल्यांकन कर्ताओं के साथ संपन्न बैठक की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की। बैठक का संचालन वंदना वजीरानी ने किया तथा आभार निदेशक दिनेश सिसोदिया ने व्यक्त किया।
बैंकों ब्लू रिबन अवार्ड व निदेशक दिप्ती के सीए चुनावों में जीत पर हर्ष की अभिव्यक्ति
बैठक में निदेशक दिनेश सिसोदिया ने लोनावाला महाराष्ट्र में 125 से 150 करोड़ जमाओ की श्रेणी में प्रथम स्थान पर प्राप्त किए बैंको ब्लू रिबन अवार्ड को बैंक अध्यक्ष डॉ सेठिया व निदेशक मंडल सदस्यो को प्रदान करने पर सिसोदिया का उपरना पहना कर सम्मान किया गया, वही बैंक निदेशक सीए दिप्ती सेठिया डाड के सीए ब्रांच चुनावों में विजयी होने पर भी उपरना पहना कर अभिनंदन कर बैंक परिवार की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया। चित्तौड़ अर्बन बैंक को 2024 में पहले बैंकिंग फ्रंटियर अवार्ड सहित यह दूसरा अवार्ड प्राप्त हुआ है।