बून्दी- स्मार्ट हलचल|बून्दी अरबन को-आपरेटिव बैंक का 24 वीं वार्षिक अधिवेशन 21 सितम्बर रविवार को दोपहर तीन बजे उत्सव मैरिज गार्डन सिलोर रोड बूंदी मे आयोजित होगा । बैंक के अध्यक्ष सत्येश शर्मा ने बताया कि अधिवेशन में वर्ष 2024-25 का आय-व्यय का ब्योरा अशघारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा । तथा अंशधारियों के सुझाव भी लिये जायेगें। शर्मा ने बताया कि बैंक संचालक मण्डल की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार
12वीं के सभी संकाओं में तथा 10वीं की कक्षा में जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छाताओ पप्पू गुर्जर हिमांशु बागडी विजय जसोतानी एवं शिवम मीणा का सम्मान किया जावेगा। इसके अलावा जेइइ मेन्स में आल इण्डिया में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले राजित गुप्ता का भी सम्मान किया जावेगा। अधिवेशन में बैंक के संस्थापक विधायक हरिमोहन शर्मा के पाटन विधायक सी एल प्रेमी एवं समस्त अंशधारी उपस्थित रहेगें। उन्होने कहा कि अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।


